कोरोना वायरस से बचने के उपाय वैबसाइट पर किए उपलब्ध : परमार

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2020 10:13 PM

shimla corona virus prevention remedy website available

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार बिल्कुल तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि जनसाधारण के लिए बचाव के उपाय स्वास्थ्य विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

शिमला (जस्टा): कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार बिल्कुल तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि जनसाधारण के लिए बचाव के उपाय स्वास्थ्य विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। लोग कोरोना से बचने को लेकर सारी जानकारी वैबसाइट से ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार से ई-मेल पर नोवेल कोरोना वायरस से बचाव की चेतावनी मिलने के तुरंत बाद रा’य के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इससे बचाव और नियंत्रण संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। रा’य निगरानी अधिकारी और जिला निगरानी अधिकारियों के टैलीफोन नंबर भारत सरकार और प्रदेश के कॉल सैंटर 104 व मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाइन 1100 पर भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज शिमला और टांडा मैडीकल कालेज में आईसोलेशन वार्ड चिन्हित किए गए हैं। इन मैडीकल कालेजों में माईक्रो बायोलॉजी विभागों में सैंपल इकट्ठा करने की सुविधा के साथ प्रभारी चिकित्सकों को प्राधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सा प्राधिकरण बैठकों का आयोजन कर जिला परिषद, खंड समितियों और ग्राम सभाओं के दौरान लोगों और पंचायती राज संस्थाओं को जागरूक कर रहा है।

लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के दिए निर्देश

मंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाधीशों से अपने-अपने जिलों में होटल मालिकों से होटल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि होटल में आने वाले किसी भी व्यक्ति ने पिछले 14 दिनों के दौरान या 15 जनवरी, 2020 के बाद चीन का दौरा किया है तो वे तुरंत इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें।

चीन के वुहान शहर नहीं गए थे ये लोग

जिला सोलन के 2 हिमाचली और 8 चीनी व्यक्तियों ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों चीन की यात्रा की, लेकिन उनमें से कोई भी चीन के वुहान शहर नहीं गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं और स्वास्थ्य विभाग बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ  के लिए उनकी जांच कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!