Shimla: कोरोना काल में सेवाएं देने वाले कर्मियों को एडजस्ट करेगी सरकार : शांडिल

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Mar, 2025 10:26 PM

shimla corona period employees adjust

राज्य सरकार कोरोना काल में सेवाएं देने वाले ऐसे कोरोना वॉरियर्स को जहां संभव होगा, एडजस्ट करने का प्रयास करेगी।

शिमला (राक्टा): राज्य सरकार कोरोना काल में सेवाएं देने वाले ऐसे कोरोना वॉरियर्स को जहां संभव होगा, एडजस्ट करने का प्रयास करेगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल ने मंगलवार को विधानसभा में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए कटौती प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में यह बात सदन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पहले चरण के आदर्श स्वास्थ्य संस्थान आगामी माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनका कार्य अंतिम चरण में है। इसके साथ ही सरकार जल्द ही 11 नए आदर्श स्वास्थ्य संस्थान अधिसूचित करेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सहारा योजना में 34,640 लाभार्थी पंजीकृत हैं। इस योजना में 12,595 नए लाभार्थी शामिल किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने सहारा योजना के तहत अभी तक लाभार्थियों को 139.48 करोड़ रुपए की राशि जारी की है और यह राशि सीधे पात्रों के बैंक खातों में डाली गई है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत सरकार को निजी अस्पतालों का अभी 344 करोड़ रुपए देना शेष है। उन्होंने कहा कि टांडा व चमियाना में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

इसके साथ ही आईजीएमसी में पैट स्कैन (पीईटी स्कैन) की सुविधा 3 महीने शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए राशि जारी कर दी गई है। हमीरपुर, आईजीएमसी, मंडी मैडीकल कॉलेज और सुपर स्पैशलिटी चमियाना में थ्री टेस्ला एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी। इसके लिए भी राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दवा निर्माण करने वाली 8 कंपनियों और 103 दवा विक्रेताओं के लाइसैंस निलंबित कर दिए गए हैं। बाद में यह कटौती प्रस्ताव गिर गया।

दूरदराज क्षेत्रों में ज्वाइन करनी होगी ड्यूटी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार उन डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, जो राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में अपनी तैनाती वाली जगहों पर ज्वाइन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां जिसकी ड्यूटी लगाई जाएगी, वहां उन्हें ज्वाइन करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जल्द ही 100 स्पैशलिस्ट डॉक्टरों का बैच मिलने जा रहा है और इन सभी डॉक्टरों को आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात किया जाएगा।

200 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 200 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्टरों की उन क्षेत्रों में तैनाती की जाएगी, जहां डॉक्टरों की कमी है।

सत्तापक्ष के साथ विपक्ष ने भी मेज थपथपाई
स्वास्थ्य मंत्री जब चर्चा का जवाब दे रहे थे तो बीच में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के कुछ सदस्यों ने भी अपनी मेज थपथपाई। विधानसभा अध्यक्ष ने भी चर्चा का जवाब आने के बाद इसका उल्लेख किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!