Edited By Kuldeep, Updated: 13 Apr, 2025 08:51 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला चम्बा के पांगी में अपने प्रवास के दौरान क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात देंगे।
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला चम्बा के पांगी में अपने प्रवास के दौरान क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपए लागत के कृषि विभाग के आवासीय कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय लुज में 1.5 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय मिंधल में 1.5 करोड़ रुपए की लागत के अतिरिक्त कमरों, किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपए की लागत के मार्कीट यार्ड, किलाड़ में 49.42 लाख रुपए लागत के राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए कार्यालय, 1.99 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र रेई, 1.99 करोड़ रुपए की लागत के स्वास्थ्य उपकेंद्र हुडान तथा धनवास में 10.51 करोड़ रुपए की लागत से राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की 1 मैगावाट सोलर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 20.88 करोड़ रुपए लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन किलाड़, 5.62 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित आईटीआई भवन किलाड़, किलाड़ में 5.29 करोड़ रुपए लागत से निर्मित बस स्टैंड, किलाड़ में 2.98 करोड़ रुपए की लागत से बस स्टैंड के लिए वैकल्पिक मार्ग और 19.83 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल किलाड़ का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री किलाड़ में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के एटीएम का शुभारंभ करेंगे तथा किलाड़ में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इससे पहले रविवार को प्रदेश सचिवालय में फाइलों को निपटाया तथा उच्च अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की। उनका सोमवार को हमीरपुर में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेदकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के अलावा कई सरकारी योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद उनको किलाड़ जाने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री की 15 अप्रैल को किलाड़ से शिमला वापसी होगी।
पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि सीएम के दौरे से उत्साहित
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार जिला चम्बा के दुर्गम क्षेत्र पांगी में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम से पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि भी उत्साहित हैं। ग्राम पंचायत किलाड़-1 के प्रधान सतीश ने कहा कि पांगी के लोग मुख्यमंत्री के गर्मजोशी से स्वागत के लिए तत्पर हैं, प्रशासन भी कार्यक्रम की तैयारियों में दिन-रात जुटा है। ग्राम पंचायत किरयूणी के प्रधान बलवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनजातीय क्षेत्रों की ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं तथा लगातार इन क्षेत्रों का दौरा भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के नियमित दौरों के संबंध में विभिन्न माध्यमों से सूचनाएं मिलती रहती हैं, जो कि उनके जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्रों के प्रति विशेष लगाव को दर्शाता है।
आकाशवाणी-दूरदर्शन पर सीएम संदेश होगा प्रसारित
हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे, जिसे आकाशवाणी शिमला से 14 अप्रैल को सायं 8 बजे प्रसारित किया जाएगा। यह संदेश एफएम शिमला, एफएम हमीरपुर, एफएम धर्मशाला और आकाशवाणी शिमला के सभी रिले केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा। दूरदर्शन केंद्र शिमला से हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री का संदेश 14 अप्रैल को सायं 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।