Shimla: हमीरपुर में वन मित्रों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री

Edited By Kuldeep, Updated: 05 May, 2025 05:58 PM

shimla chief minister forest friend dialogue

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के सभी वन मित्रों के साथ संवाद करेंगे। यह संवाद कार्यक्रम हमीरपुर में 19 से 21 मई के दौरान किसी एक दिन होगा।

शिमला (भूपिन्द्र): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के सभी वन मित्रों के साथ संवाद करेंगे। यह संवाद कार्यक्रम हमीरपुर में 19 से 21 मई के दौरान किसी एक दिन होगा। सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास ओकओवर में वन विभाग के वन वृत शिमला में ट्रेनिंग ले रहे 53 वन मित्रों से मुलाकात की। इस अवसर पर वन मित्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वन मित्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य की समृद्ध वन संपदा, जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन की रक्षा में वन मित्र एक अहम कड़ी बनेंगे।

PunjabKesari

वन मित्र एक ओर जहां जंगलों की रक्षा, जंगलों में आग की रोकथाम में सहायता, वनीकरण को बढ़ावा देने तथा जैव विविधता के संरक्षण में योगदान देंगे। वहीं स्थानीय समुदायों और वन विभाग के बीच संवाद और सहयोग के पुल बनेंगे। उन्होंने वन मित्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह ईमानदारी, निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और वनों के विस्तार और उनके संरक्षण के लिए कार्य करें। इस अवसर पर अतिरिक्त सचिव वन केके पंत, मुख्य अरण्यपाल शिमला वृत के. थिरूम सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

2003 वन मित्र ले रहे ट्रेनिंग : रस्तोगी
प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) समीर रस्तोगी ने बताया कि वन विभाग ने 2061 वन बीटों में वन मित्रों के लिए आवेदन मंगवाए थे। इसमें से 2030 ने मापदंडों को पूरा किया। वर्तमान में राज्य में 2003 वन मित्र ट्रेनिंग ले रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!