Shimla: कांग्रेस ने ED कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

Edited By Kuldeep, Updated: 16 Apr, 2025 05:54 PM

shimla central government demonstration

नैशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोप पत्र दायर किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यालय के बाहर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया।

शिमला (राक्टा): नैशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोप पत्र दायर किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार छोटा शिमला स्थित ईडी कार्यालय के बाहर धरने प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ईडी की चार्जशीट को बदलने की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया। प्रदर्शन में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि नैशनल हेराल्ड कांग्रेस पार्टी का एक अपना अखबार है। उस अखबार में न तो पैसा लिया गया और न ही स्थानांतरित किया। ऐसे में केवल राजनीतिक मुद्दों से ध्यान भटकाने के राजनीतिक आधार पर केस बनाया है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार वह परिवार है, जो नैतिक मूल्यों, त्याग, पारदर्शिता और ईमानदारी पर जीना जानता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के साथ देश को बनाने में गांधी परिवार की प्रमुख भूमिका रही है।

भाजपा के लोग भी जानते हैं यदि देश में लोकतंत्र मजबूत है, तो वह मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस के चलते है। उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्ष दल में यदि कोई नेतृत्व मजबूत है, तो वह राहुल गांधी का नेतृत्व मजबूत है, जो सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करते और हमेशा गरीब, पिछड़े और आम जनता की लड़ाई लड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में यदि आज कोई नेता मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है, तो वह राहुल गांधी हैं। ऐसे में उनके खिलाफ चार्जशीट पेश करना दर्शाता है कि भाजपा राहुल गांधी से घबराती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष की जांच में कुछ न निकलने के बाद अब जो चार्जशीट पेश की गई है, वह केवल मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है।

जहां मर्जी आ जाते हैं, छापे मारते हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी कार्यालय में कोई कानून और दलील नहीं चलती है। जहां मर्जी आ जाते हैं और जहां मर्जी छापे मारते हैं। जब मर्जी एफआईआर करते हैं और 10 और 11 वर्ष बाद कहते हैं कि चार्जशीट तैयार कर दी गई है, जबकि इतने वर्षों में मिला कुछ नहीं है। ये भाजपा की सोची समझी रणनीति है। उन्होंने कहा कि जो भी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उनके खिलाफ यदि सबसे पहले कोई जांच करता है, तो वह ईडी है।

ईडी बन चुका धमकी विभाग
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर ईडी को लेकर एक ट्वीट भी किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ईडी को प्रवर्तन निदेशालय नहीं, इंटिमिडेशन डिपार्टमैंट (धमकी विभाग) बन चुका है। केंद्र की सत्ता में पास जनता के मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए सवाल पूछने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज और सच्चाई से बुरी तरह डरी हुई है। जिस परिवार ने देश की आजादी से लेकर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उसी परिवार को झूठे आरोपों से बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। हम हर हथकंडे के सामने डटकर खड़े रहेंगे और इस लड़ाई को भी जीतकर रहेंगे। यह देश 140 करोड़ लोगों की आस्था से जुडे संविधान से चलेगा, तानाशाही के फरमान से नहीं।

केंद्र सरकार एक तानाशाह सरकार : प्रतिभा सिंह
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र में एक तानाशाह सरकार चल रही है, जिसके द्वारा बार-बार गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने जो चार्जशीट पेश की है, उसकी कांग्रेस कड़ी आलोचना करती है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार पर जो प्रहार किए जा रहे हैं, उसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगी। चाहे उसके लिए जेल जाना पड़े या सड़कों पर उतरना पड़े।

राठौर ने चार्जशीट को करार दिया बेबुनियाद
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट को बेबुनियाद करार दिया है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट केवल कांग्रेस नेताओं को डराने व धमकाने की साजिश है। इसमें कुछ नहीं निकलने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के प्रयास कर रही है, जो सीधे तौर पर देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!