Shimla: बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'इंडियन आर्मी जिंदाबाद' के गूंजे नारे

Edited By Jyoti M, Updated: 14 May, 2025 04:05 PM

shimla bjp took out a tricolor march

आज शिमला में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता और पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध में भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य को समर्पित करते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। 'सिटिजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी' के बैनर तले आयोजित इस यात्रा...

हिमाचल डेस्क। आज शिमला में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता और पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध में भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य को समर्पित करते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। 'सिटिजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी' के बैनर तले आयोजित इस यात्रा में हिमाचल प्रदेश के विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, बीजेपी विधायक बलवीर वर्मा, समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। यात्रा के दौरान देशभक्ति का ज्वार उमड़ा और पूरे उत्साह के साथ 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'इंडियन आर्मी जिंदाबाद' के नारे लगाए। वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था और लोगों में सेना के प्रति सम्मान और गर्व स्पष्ट रूप से झलक रहा था।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है जिन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा और उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 'सिटिजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी' संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सेना के बलिदानों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना की निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को एक विनम्र सलाम है।

बिहारी लाल शर्मा ने आगे जानकारी दी कि प्रदेश भर में 14 मई से 23 मई तक विभिन्न स्थानों पर तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान चार जिला मुख्यालयों - धर्मशाला, मंडी और हमीरपुर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी बड़े पैमाने पर तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी।

इसके अतिरिक्त, प्रदेश के 33 मंडलों पर भी अलग से तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि इस देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि 15 मई को धर्मशाला, 16 मई को मंडी और 17 मई को हमीरपुर में तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्थानीय लोगों की व्यापक भागीदारी अपेक्षित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!