Shimla: बीएड में प्रवेश के लिए HPU के सीडीओई ने जारी किया काऊंसलिंग शैड्यूल

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Mar, 2025 05:22 PM

shimla b ed counselling schedule

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है।

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के सैंटर फॉर डिस्टैंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2024-25 के तहत जनवरी बैच के लिए बीएड में प्रवेश के लिए ऑफलाइन काऊंसलिंग विश्वविद्यालय के सभागार में होगी। सीडीओई प्रबंधन की ओर से जारी शैड्यूल के अनुसार काऊंसलिंग प्रक्रिया 17 से 20 मार्च तक चलेगी। शैड्यूल जारी करने के साथ ही सीडीओई ने प्रवेश संबंधित विभिन्न नियम व पात्रता शर्तों से संबंधित जानकारी भी जारी कर दी है। यह काऊंसलिंग प्रक्रिया बीएड की 450 सीटों के लिए होगी। इसके लिए 580 आवेदन आए हैं।

बीएड की 450 सीटों में से 25-25 सीटें मैडीकल, नॉन-मैडीकल व कॉमर्स संकाय के लिए रखी गई हैं, जबकि आर्ट्स संकाय में 375 सीटों के लिए काऊंसलिंग होगी। काऊंसलिंग के लिए बीएड एडमिशन कमेटी का भी गठन कर लिया गया है। इस कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच होंगे, जबकि समन्वयक डा. मोनिका सूद होंगी। बीएड में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को प्रथम वर्ष के लिए 14,800 रुपए फीस जमा करवानी होगी। बीएड एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने बताया कि बीएड के काऊंसलिंग शैड्यूल सहित विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर वीरवार को उपलब्ध करवा दी जाएगी।

काऊंसलिंग शैड्यूल पर एक नजर
17 मार्च को सभी वर्ग (जनरल/एससी/एसटी,पीएच/ईडब्ल्यूएस) मैडीकल संकाय (सुबह 10 से 12 बजे तक), नॉन-मैडीकल संकाय (12 से दोपहर 2 बजे तक) और कॉमर्स संकाय (2.30 से 5 बजे तक) जनरल वर्ग के उम्मीदवारों जिनके यूजी व पीजी में क्वालीफाइंग एग्जाम में 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होंगे और एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों जिनके 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होंगे, वे काऊंसलिंग में भाग लेंगे। इसके बाद 18 मार्च को सभी वर्ग (जनरल/एससी/एसटी,पीएच/ईडब्ल्यूएस) आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए काऊंसलिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें क्वालीफाइंग एग्जाम में 62 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त अंक वाले उम्मीदवार हिस्सा लेंगे, जबकि 19 मार्च को सभी वर्ग (जनरल/एससी/एसटी,पीएच/ईडब्ल्यूएस) आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए काऊंसलिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी।

इसमें क्वालीफाइंग एग्जाम में 60 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त अंक वाले उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। 20 मार्च को सभी वर्ग (जनरल/एससी/एसटी, पीएच/ईडब्ल्यूएस) आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए काऊंसलिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी। इसमें क्वालीफाइंग एग्जाम में 50 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त अंक वाले (जनरल वर्ग) के उम्मीदवार और 45 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त अंक वाले (एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच वर्ग) के उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!