Edited By Kuldeep, Updated: 03 Dec, 2024 08:36 PM
प्रदेश के 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च 2025 तक खुला रखने की मंजूरी मिली है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को चार महीने का समय दिया है।
शिमला (प्रीति): प्रदेश के 386 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च 2025 तक खुला रखने की मंजूरी मिली है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को चार महीने का समय दिया है। इस बीच विभाग को इन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए निर्धारित नियमों को पूरा करने को कहा है। इसके बाद भी यदि तय नियम और शर्तें पूरी नहीं होती हैं तो ऐसे में इन आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद भी किया जा सकता है। इसके साथ ही मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवाएं दे रही कार्यकर्त्ताओं को केंद्र ने मानदेय जारी करने की मंजूरी दे दी है।
अब इन्हें अप्रैल से केंद्र का शेयर दिया जाएगा। हालांकि इन्हें इस दौरान स्टेट शेयर दिया जा रहा है, लेकिन केंद्र का शेयर पिछले अप्रैल महीने से बंद था, जिसे अब केंद्र की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा। हालांकि पहले केंद्र ने इन्हें बंद करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन प्रदेश सरकार के आग्रह पर केंद्र ने इसे 31 मार्च 2025 तक खुला रखने की मोहलत दी है। हालांकि विभाग की मानें तो इस बीच इन आंगनबाड़ी केंद्रों को यथावत रखने की योजना बनाई जाएगी। इसको लेकर विभाग के अधिकारी शिक्षा विभाग के अलावा सहयोगी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड करने के निर्देश
केंद्र के आदेशों के बाद प्रदेश के 153 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का अपग्रेड करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में अब जल्द इन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में बदला जाएगा। अपग्रेड होने के बाद इन आंगनबाड़ी केंद्रों में अब सहायिकाओं की भी नियुक्ति की जाएगी। साथ ही इनमें काम कर रही कार्यकर्त्ताओं के मानदेय में भी बढ़ौतरी होगी।
आने वाले समय में स्कूलों के साथ जुड़ सकते हैं आंगनबाड़ी केंद्र
प्रदेश में आने वाले समय में आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों के साथ जुड़ सकते हैं। बच्चों को पूर्व शाला शिक्षा स्कूलों के साथ-साथ इन केंद्रों में भी मिल रही है। ऐसे में जहां स्कूल भी है और आंगनबाडी केंद्र भी है, वहां इसे एक में ही मर्ज किया जा सकता है।