Shimla Accident: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Edited By Jyoti M, Updated: 26 Mar, 2025 10:57 AM

shimla accident car lost control and fell into a deep ditch

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें 4 लोग काल का ग्रास बन गए। हादसे में मारे गए लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें 4 लोग काल का ग्रास बन गए। हादसे में मारे गए लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा शोघी-आंनदपुर-मैहली बाईपास पर मंगलवार रात करीब 8 बजे हुआ बताया गया है। उस समय कार शोघी से मैहली की ओर आ रही थी। कार जब शील गांव के पास एक पुल के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 फुट नीच  खाई में गिर गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। अंधेरे के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाई आई, क्योंकि खाई में उतरना मुश्किल था। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया। अंधेरे में बचाव दल ने काफी मुश्किलों का सामना किया, लेकिन गहरी खाई से शवों को निकालने में सफल रहे। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, उनकी बेटी प्रगति (15), मुकुल (10) और जय सिंह नेगी (40) के रूप में हुई है। रूपा सूर्यवंशी और उनका परिवार शिमला के नवबहार स्थित जानकी निवास में रहता है, जबकि जय सिंह नेगी का परिवार संजौली के ओमकार लॉज में रहता है।

वहीं हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच पूरी तत्परता से की जा रही है, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!