Edited By Jyoti M, Updated: 19 Nov, 2024 10:05 AM
राजधानी शिमला में चोरी की गाड़ी पर फेक नंबर लगाकर एक युवक घुमाता रहा है। पुलिस को जब इस गाड़ी के बारे में पता चला तो इसे स्थानीय बस अड्डे के पास दबोच लिया गया, जिस पर नंबर सैंट्रो कार का अंकित पाया गया।
शिमला, (संतोष): राजधानी शिमला में चोरी की गाड़ी पर फेक नंबर लगाकर एक युवक घुमाता रहा है। पुलिस को जब इस गाड़ी के बारे में पता चला तो इसे स्थानीय बस अड्डे के पास दबोच लिया गया, जिस पर नंबर सैंट्रो कार का अंकित पाया गया।
ढली थाने में दर्ज रिपोर्ट में सेवक राम पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव कांडा डाकघर पांगणा तहसील करसोग जिला मंडी ने बताया कि उसके पास एक मारुति-800 (नंबर-एच.पी. 10 ए 0653) है, जिसे उसने 4 मई को शनान में सड़क किनारे पार्क किया था और अगले दिन जब वह वहां गया तो वाहन वहां पर नहीं था।
16 नवम्बर को उसे पता चला कि कोई उसकी उपरोक्त गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा है, जिसे पुलिस थाना सदर शिमला ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here