Edited By Jyoti M, Updated: 07 Jan, 2025 04:29 PM
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहडू के स्पैल वैली स्थित कुटाड़ा गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक अग्निकांड हुआ। लकड़ी से बने दो मंजिला मकान में आग लगने से 70 वर्षीय दोसारी देवी की जलकर मौत हो गई। मृतका मकान मालिक श्याम लाल की मां थीं।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहडू के स्पैल वैली स्थित कुटाड़ा गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक अग्निकांड हुआ। लकड़ी से बने दो मंजिला मकान में आग लगने से 70 वर्षीय दोसारी देवी की जलकर मौत हो गई। मृतका मकान मालिक श्याम लाल की मां थीं।
आग सोमवार रात करीब 9 बजे लगी। मकान के भीतर उस समय श्याम लाल के परिवार के सदस्य और बच्चे मौजूद थे। लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण पंप और पावर स्प्रे लेकर आग बुझाने पहुंचे। ग्रामीणों ने अपने घरों की पानी की टंकियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही रोहडू से दमकल वाहन तुरंत रवाना हुए। लेकिन गांव दुर्गम क्षेत्र में होने के कारण उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया। जब तक दमकल वाहन पहुंचे, मकान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
मकान में मौजूद बच्चे और अन्य परिवार के सदस्य आग के दौरान किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन 70 वर्षीय दोसारी देवी दूसरी मंजिल के बरामदे में फंस गईं। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी भीतर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया।
रोहडू के एसडीएम विजय वर्धन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है और उनके अस्थायी रहने की व्यवस्था की गई है। मृतका के शव को बरामद कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।