Edited By Kuldeep, Updated: 27 Apr, 2025 05:22 PM

पुलिस थाना तलाई के तहत गांव बड़गांव निवासी मानसिक रोगी महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल बरठीं द्वारा पुलिस थाना तलाई में सूचना दी गई कि बड़गांव निवासी एक महिला की हालत नाजुक है, जिस पर पुलिस थाना तलाई की टीम बरठीं अस्पताल पहुंची।
शाहतलाई (हिमल): पुलिस थाना तलाई के तहत गांव बड़गांव निवासी मानसिक रोगी महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल बरठीं द्वारा पुलिस थाना तलाई में सूचना दी गई कि बड़गांव निवासी एक महिला की हालत नाजुक है, जिस पर पुलिस थाना तलाई की टीम बरठीं अस्पताल पहुंची। वहीं मृतक महिला का पति सेवानिवृत्त फौजी है तथा पुलिस को दिए बयान में मृतका के पति ने बताया कि मृतका 3-4 सालों से मानसिक तौर पर परेशान रहती थी तथा उसका इलाज मानसिक अस्पताल धर्मपुर जिला सोलन में करवाया और वर्तमान में उसका इलाज दोसड़का हमीरपुर में चल रहा था।
मृतका व पति घर पर अकेले रहते थे। घटना के दौरान उसका पति मृतका के मामा के घर किसी कार्यक्रम में भाग लेने दांदड़ू जिला हमीरपुर गया हुआ था। इसी बीच हरसौर से उसके पति ने फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया। तब उसने अपने भतीजे को बोला कि चाची को फोन उठाने के लिए बोलो। भतीजे ने बताया कि चाची बेहोश पड़ी हुई है तथा बोल नहीं रही है।
इसी बीच मृतका का पति घर पहुंचा तथा पत्नी को नागरिक अस्पताल बरठीं ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवारजनों को सौंप दिया है। उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।