Edited By Kuldeep, Updated: 01 Apr, 2025 04:34 PM

शाहतलाई के वार्ड नं.- 5 में में अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार, सोमवार प्रातः पुलिस थाना तलाई में सूचना मिली कि एक व्यक्ति वार्ड नं.-5 में बनी संपर्क सड़क की नाली में पड़ा हुआ है।
शाहतलाई : शाहतलाई के वार्ड नं.- 5 में में अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार, सोमवार प्रातः पुलिस थाना तलाई में सूचना मिली कि एक व्यक्ति वार्ड नं.-5 में बनी संपर्क सड़क की नाली में पड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के दाहिने गाल पर हल्की खरोंच लगी हुई थी तथा इसके अतिरिक्त कोई और चोट अथवा घाव शरीर पर नहीं पाया गया है।
मृतक के पास से कोई भी पहचान पत्र अथवा अन्य दस्तावेज नहीं मिला है हालांकि, मृतक की जेब से 7 पत्ते दवाइयों के मिले हैं, जिनमें 10 गोलियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को कब्जे में लेकर आर एच बिलासपुर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। उधर डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है तथा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बिलासपुर भेज दिया है।