Edited By Kuldeep, Updated: 18 Mar, 2025 07:47 PM

पिछले कई दिनों से लापता चीफ इंजीनियर विमल नेगी की लाश थाना तलाई के तहत आने वाले पपलाह पंचायत के गाह में गोबिंद सागर के किनारे तैरती हुई मिली है।
शाहतलाई (हिमल): पिछले कई दिनों से लापता चीफ इंजीनियर विमल नेगी की लाश थाना तलाई के तहत आने वाले पपलाह पंचायत के गाह में गोबिंद सागर के किनारे तैरती हुई मिली है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने गोबिंद सागर में एक लाश को तैरते हुए देखा तथा इस बारे में थाना तलाई को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से लाश को झील से बाहर निकाला। मृतक विमल नेगी गत 10 मार्च से लापता था तथा अंतिम बार घुमारवीं में देखा गया था। विमल नेगी को ढूंढने के लिए थाना घुमारवीं के प्रभारी की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई थी।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले ड्राइविंग लाइसैंस से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मंडी से फोरैंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। संबंधित टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर शिमला पुलिस के जांच अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि गोबिंद सागर के किनारे एक शव मिला है। फोरैंसिक टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया जा रहा है। थाना तलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।