Himachal: भारत की अंडर-16 वॉलीबॉल टीम में हिमाचल के शब्द गौतम का चयन, थाईलैंड में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

Edited By Vijay, Updated: 08 Jul, 2025 02:58 PM

shabd gautam selected in under 16 volleyball team of india

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र के युवा खिलाड़ी शब्द गौतम ने इतिहास रचते हुए भारत की अंडर-16 वॉलीबॉल टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

झंडूता: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के बरठीं क्षेत्र के युवा खिलाड़ी शब्द गौतम ने इतिहास रचते हुए भारत की अंडर-16 वॉलीबॉल टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह न केवल बिलासपुर जिले के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश से वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय टीम में चुना गया है।

शब्द गौतम अब 12 से 19 जुलाई, 2025 तक थाईलैंड में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी यह अद्वितीय उपलब्धि उनके परिवार, उनके गृह जिले और पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। शब्द की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, अटूट समर्पण और दृढ़ संकल्प का महत्वपूर्ण योगदान है। इस युवा प्रतिभा ने यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों और गांवों से भी बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं।

शब्द गौतम की इस उपलब्धि पर बिलासपुर और पूरे हिमाचल प्रदेश के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। स्थानीय खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों का कहना है कि शब्द की यह सफलता अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनेगी। उनके कोचों ने भी उनकी लगन, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण की जमकर तारीफ की है। इस अवसर पर शब्द के पिता पंकज गौतम ने कहा कि यह हमारे परिवार और क्षेत्र के लिए अत्यंत गर्व की बात है। वहीं, शब्द के दादा वासुदेव गौतम ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रदेश और क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है।

थाईलैंड में होने वाली इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शब्द गौतम इन दिनों कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। भारत की अंडर-16 वॉलीबॉल टीम इस टूर्नामेंट में दुनिया की अन्य मजबूत टीमों के खिलाफ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। शब्द के नेतृत्व कौशल और उनके खेल पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!