Kangra: संसारपुर टैरस में दवाई उद्योग में पुलिस की रेड, मामला दर्ज

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Jul, 2025 09:24 PM

sansarpur terrace pharmaceutical industry police raid

औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में स्थित एक दवा उद्योग दूसरी कंपनी का आयुर्वैदिक ब्रांड का कैप्सूल निर्माण कर बाजार में बेच रही थी जिस पर संसारपुर टैरस पुलिस थाना इंचार्ज एसआई संजय शर्मा व उनकी टीम ने आयुर्वैदिक कंपनी की शिकायत पर कंपनी में रेड की...

संसारपुर टैरस (अरविंद): औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में स्थित एक दवा उद्योग दूसरी कंपनी का आयुर्वैदिक ब्रांड का कैप्सूल निर्माण कर बाजार में बेच रही थी जिस पर संसारपुर टैरस पुलिस थाना इंचार्ज एसआई संजय शर्मा व उनकी टीम ने आयुर्वैदिक कंपनी की शिकायत पर कंपनी में रेड की जिसमें आयुर्वैदिक कंपनी के उसी ब्रांड के कैप्सूल बरामद हुए। जिला पुलिस देहरा ने कॉपीराइट उल्लंघन और नकली दवा निर्माण के मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि संसारपुर टैरस में एक पंजीकृत दवा कंपनी जिसके पास अपने एक कैप्सूल के लिए वैध ट्रेडमार्क है द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर संसारपुर टैरस पुलिस टीम द्वारा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 61(2) और कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 63 के तहत कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई ।

उन्होंने बताया कि आयुर्वैदिक कंपनी ने आरोप लगाया कि उसके ब्रांड की अवैध रूप से नकल और निर्माण संसारपुर टैरस में स्थित प्लॉट संख्या 191 और 191A, औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में स्थित मेसर्स कुरैक्स फार्मा द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को थाना प्रभारी संजय शर्मा संसारपुर टैरस के नेतृत्व में एक टीम ने औषधि विभाग के अधिकारियों व स्थानीय पंचायत प्रधान राजेश्वर व वार्ड पंच फतह सिंह की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कुरैक्स फार्मा के परिसर में रेड कर तलाशी ली तो इस दौरान कार्रवाई में उक्त ब्रांड को बनाने के लिए प्रयोग की जा रही वस्तुओं जिसमें ब्लिस्टर/प्रिंटिंग फ़ॉइल-11 किग्रा (02 रोल), एल्युमिनियम फाइल-36.725 किग्रा (03 रोल), कटर-02, फ्रेम डाई-02, सीलिंग प्लेट-02,गाइड प्लेट-02 छोटी, गाइड प्लेट 02 मध्यम व 01 बड़ी बरामद हुई।

इस दौरान लगभग 6.205 किग्रा खाली कैप्सूल (प्लास्टिक बैग के साथ), 214 भरे हुए कैप्सूल व 06 पैक्ड कैप्सूल भी बरामद हुए। एसपी देहरा मयंक ने कहा कि हमारी टीम लगभग 10 दिनों से इस पर काम कर रही थी व कानून के अनुसार आगे की जांच की जा रही है। कंपनी प्रबंधक मोहित ने बताया कि संसारपुर टैरस में हमारे आयुर्वैदिक ब्रांड के कैप्सूल की नकल कर उसका निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पंजाब में नकली कैप्सूल बेचने के मामले में जो मामले दर्ज हुए थे तब वहां पूछताछ के दौरान संसारपुर टैरस में इस ब्रांड के नकली कैप्सूल बनाने की बात सामने आई थी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!