Edited By Kuldeep, Updated: 04 Feb, 2025 04:05 PM
पुलिस थाना बरमाणा के तहत आने वाले धौनकोठी में वन विभाग को एक सांभर घायल अवस्था में मिला है।
बिलासपुर (बंशीधर) : पुलिस थाना बरमाणा के तहत आने वाले धौनकोठी में वन विभाग को एक सांभर घायल अवस्था में मिला है। जानकारी के अनुसार संबंधित सांभर विस्फोटक पदार्थ के फटने से बुरी तरह घायल हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि किसी ने अपने खेत को जंगली जानवरों से बचाने के लिए विस्फोटक पदार्थ को वहां पर लगाया गया होगा।
संबंधित सांभर ने जब उसे चबाने की कोशिश की तो वह फट गया जिससे उसका मुंह बुरी तरह जख्मी हो गया होगा। सांभर को वहां घायल अवस्था में पड़ा देखकर किसी ग्रामीण ने वन विभाग को सूचना दी जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया। थाना सदर पुलिस ने वन रेंजर सदर नरेंद्र सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि वाइल्ड लाइफ प्रोटैक्शन एक्ट सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।