Edited By Vijay, Updated: 12 Feb, 2025 11:34 AM
![sale of kasmal roots will be banned from february 15](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_33_592612472kasmalroots-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश में कसमल (बर्बेरिस रूट्स) की जड़ों को राज्य से बाहर बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 15 फरवरी से प्रभावी होगा।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कसमल (बर्बेरिस रूट्स) की जड़ों को राज्य से बाहर बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 15 फरवरी से प्रभावी होगा। यानि जिन लोगों ने कसमल की जड़ों को निकाल कर रखा है, वे 15 फरवरी तक उसे बेच सकते हैं। इसके बाद इस पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसे लेकर जारी अधिसूचना मंगलवार को राजपत्र में प्रकाशित की गई।
प्रदेश में कसमल की जड़ों का अत्यधिक दोहन हो रहा है। इससे यह प्रजाति लुप्त होने की कगार पर है। इस प्रजाति को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने इसके बेचने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। बता दें कि कसमल की जड़ों का उपयोग दवाइयां बनाने के लिए किया जाता है। इनसे शुगर, लीवर और आंखों से संबंधित रोगों की दवाएं बनाई जाती हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here