Edited By Vijay, Updated: 29 Dec, 2021 11:54 PM

हिमाचल में अब ऑनलाइन आरटीआई की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए देश या विदेश से कोई भी भारतीय नागरिक इस सेवा का लाभ उठा सकेगा। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए बैंक खाते अथवा क्रैडिट व डैबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमैंट की जा सकेगी।
शिमला (कुलदीप): हिमाचल में अब ऑनलाइन आरटीआई की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए देश या विदेश से कोई भी भारतीय नागरिक इस सेवा का लाभ उठा सकेगा। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए बैंक खाते अथवा क्रैडिट व डैबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमैंट की जा सकेगी। छोटे व उत्तरी राज्यों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बन गया है। अब तक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में इस तरह की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की तरफ से ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल की शुरूआत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की।
कार्यालयों में सूचना प्राप्त करने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ऑनलाइन पोर्टल आरंभ करने से आमजन को आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन करने, सूचना प्राप्त करने और अपील करने में सहायता मिलेगी। इससे लोगों को उनके घर-द्वार पर ही सुविधा उपलब्ध हो सकेेगी तथा सरकारी कार्यालयों में सूचना प्राप्त करने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि सरकार पूरे पारदर्शी तरीके से जनता के प्रति जवाबदेही के साथ काम करना चाहती है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा, सचिव प्रशासनिक सुधार डाॅ. संदीप भटनागर और संयुक्त सचिव राजेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
आरटीआई के लिए पोर्टल पर करना होगा आवेदन
आरटीआई अधिनियम के तहत जानकारी प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद मांगी गई सूचना की जानकारी को पहले की तरह निर्धारित समय में उपलब्ध करवाया जाएगा। जैसे ही व्यक्ति इस सेवा का लाभ लेने के लिए आरटीआई पोर्टल पर आवेदन करेगा तो उसका नाम पंजीकृत हो जाएगा। इसकी जानकारी उसे मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी। यह सूचना 50 से 60 पेज तक ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here