Edited By Kuldeep, Updated: 28 Jul, 2025 05:52 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके प्रदेश में आपदा से हुए नुक्सान के बारे में जानकारी दी।
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके प्रदेश में आपदा से हुए नुक्सान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आपदा में जमीन व घर गंवाने वाले लोगों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए वन संरक्षण कानून में रियायत देने की मांग की। साथ ही एरिया स्पैसिफिक पैकेज देने की मांग की। जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को बताया कि 30 जून की उस रात सराज, करसोग और नाचन में 42 लोगों की जान गई। अकेले सराज विधानसभा क्षेत्र में 1,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ तथा 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
उन्होंने प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारणों के अध्ययन के लिए भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया, ताकि बार-बार होने वाले नुक्सान से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के कारण प्रदेश में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ है। इस दौरान 500 से अधिक घर पूरी तरह बह गए और 1,000 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जो अब रहने लायक नहीं बचे हैं। सराज के अलावा नाचन, करसोग और धर्मपुर में भी भारी नुक्सान पहुंचा है। धर्मपुर में स्याठी गांव पूरी तरह जमींदोज हो गया और लोग खुले में रातें काट रहे हैं। इसलिए पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए एरिया स्पैसिफिक राहत पैकेज देने का निवेदन किया है।
उन्होंने केंद्र सरकार से पुनर्निर्माण और पुनर्वास में हर संभव सहयोग देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है। ऐसे में केंद्र सरकार से जो भी संभव होगा, उस मदद को उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी केंद्र सरकार ने प्रदेश को आपदा राहत के तहत मदद उपलब्ध करवाई है। नेता प्रतिपक्ष ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।