Edited By Kuldeep, Updated: 01 Aug, 2025 09:43 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के 18 कोर्सिज की कई सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के 18 कोर्सिज की कई सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई कोर्सिज में सब्सिडाइज्ड व नॉन-सब्सिडाइज्ड सीटें खाली रहने के बाद अब क्वालीफाइंग परीक्षा में प्राप्त अंकों की मैरिट आधार पर इन सीटों पर प्रवेश मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए 6 अगस्त तक का समय दिया गया है। इस प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को होस्टल सुविधा नहीं मिलेगी। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम की ओर से सूचना जारी हुई है।
एमए अंंग्रेजी में नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 1 सीट खाली है, जबकि एमबीए ग्रामीण विकास कोर्स में नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 32 सीटें, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर एंड डिजास्टर मैनेजमैंट कोर्स में सब्सिडाइज्ड वर्ग की 12 सीटें, एमएफए (पहाड़ी मिनिएचर पेंटिंग) कोर्स में सब्सिडाइज्ड वर्ग की 10 और नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 15 सीटें, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स में नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 10 सीटेंं, एमए संस्कृत कोर्स में सब्सिडाइज्ड वर्ग की 14 सीटें, बीएचएम कोर्स में नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 28 सीटें, एफवाईआईसीटीटीएम कोर्स में सब्सिडाइज्ड वर्ग की 17 सीटें और नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 10 सीटें खाली हैं।
इसके अलावा एमए सोशल वर्क कोर्स में सब्सिडाइज्ड वर्ग की 11 सीटें, सर्टीफिकेट इन रशियन कोर्स में 18 सीटें, सर्टीफिकेट इन जर्मन कोर्स में 12 सीटें, एमए एजुकेशन कोर्स में नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 11 सीटें, बीलिबआईएससी (लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस) कोर्स में नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 2 सीटें, एमए ग्रामीण विकास में सब्सिडाइज्ड वर्ग की 13 सीटें व नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 5 सीटें, एमए आर्केलॉजी एंड एशियंट हिस्ट्री कोर्स में नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 12 सीटें, एमए डिफैंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज कोर्स में नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 9 सीटें, एमए राजनीतिक विज्ञान कोर्स में नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 5 सीटें व एमएससी (फोरैंसिक साइंस) में सब्सिडाइज्ड वर्ग की 2 सीटें और नॉन-सब्सिडाइज्ड वर्ग की 1 सीट खाली है, जिनके लिए पात्र उम्मीदवार अब तय तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।