Edited By Kuldeep, Updated: 29 Jul, 2025 09:26 PM

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।
हमीरपुर (मनदीपा): हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। इस अवसर पर आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण राज्यभर के कई क्षेत्रों में सड़क, बिजली और इंटरनैट कनैक्टीविटी बुरी तरह बाधित हुई है, जिसके कारण कई पात्र उम्मीदवार टीजीटी के पद के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त कई पात्र उम्मीदवार टीजीटी के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग भी कर रहे थे, जिसके कारण आयोग ने अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अब पात्र उम्मीदवार आयोग की वैबसाइट एचपीआरसीए एचपी जीओवी इन के माध्यम से 31 अगस्त रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।