Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jul, 2025 10:22 PM

सुंदरनगर थाना के अंतर्गत आने वाली डैहर पंचायत के अलसू में हार्डवेयर व्यापारी के 2 खातों को हैक कर शातिरों ने 15 लाख 33 हजार 100 रुपए की ऑनलाइन राशि निकाल ली है।
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर थाना के अंतर्गत आने वाली डैहर पंचायत के अलसू में हार्डवेयर व्यापारी के 2 खातों को हैक कर शातिरों ने 15 लाख 33 हजार 100 रुपए की ऑनलाइन राशि निकाल ली है। इसमें 18 जुलाई को 1,34,500 और 19 जुलाई को 13,98,600 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस थाना सुंदरनगर में रीना देवी पत्नी जगदीश चंद निवासी अलसू उप तहसील डैहर की शिकायत पर ऑनलाइन ठगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दर्ज कराई गई प्राथमिकी में रीना देवी ने कहा है कि 17 जुलाई को उनकी नैट बैंकिंग नहीं चल रही थी। जब वे नैट बैंकिंग न चलने पर बैंक गए तो उन्हें खाते से ऑनलाइन ट्रांसजैक्शन होने की बात पता चली। आशंका जताई जा रही है कि शातिरों ने इनका मोबाइल या बैंक खाते को हैक कर यह ठगी की है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सुंदरनगर थाना में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है और संबंधित बैंक से भी डिटेल ली जा रही है।