Edited By Vijay, Updated: 19 Oct, 2024 06:09 PM
घुमारवीं पुलिस ने अदालती आदेशों की अनुपालना करते हुए एक मामले में आपराधिक षड्यंत्र रचने तथा धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है।
घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं पुलिस ने अदालती आदेशों की अनुपालना करते हुए एक मामले में आपराधिक षड्यंत्र रचने तथा धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ज्ञानचंद, सुभाष तथा राजकुमार के वकील राजेश गुलेरी ने बताया कि मामले के आरोपी कर्मवीर ने कुछ समय पूर्व घुमारवीं में एक अस्थायी कार्यालय खोला था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी तथा इसके अन्य सहायकों ने लोगों को अपनी बातों में विश्वास दिलाया कि यदि लोग उनके पास अपना पैसा जमा करवाते हैं, तो वे जनता के पैसे को विभिन्न प्रकार की कंपनियों में निवेश करेंगे। निवेश करने के उपरांत लोगों को कुछ समय के अंदर ही दोगुना या तीन गुना पैसा लौटा दिया जाएगा।
राजेश गुलेरी ने बताया कि आरोपियों का नैटवर्क जिला बिलासपुर में फैला हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपी ज्यादातर लोगों को यह सलाह देते थे कि जितना ज्यादा हो सके पैसा कैश ही दिया जाए। इन लोगों ने कुछ लोगों का पैसा बैंक के माध्यम से भी प्राप्त किया, जिसकी रसीदें अदालत में पेश कर दी गईं हैं। इन तीन शिकायतकर्ताओं का लगभग डेढ़ करोड रुपए का गबन हो चुका है।
यह भी जानकारी मिली है कि लोगों के दिलों में विश्वास बनाने के लिए इन लोगों ने कुछ लोगों का पैसा भी वायदे के मुताबिक लौटाया था। अब उनके दिए हुए चैक भी बाऊंस होने लगे हैं। शिकायतकर्ताओं के वकील ने बताया कि अदालत ने घुमारवीं पुलिस को इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here