Mandi: 2 महीने से बंद पड़ी सड़काें काे लेकर फूटा लाेगाें का गुस्सा, PWD दफ्तर के घेराव की दी चेतावनी

Edited By Vijay, Updated: 23 Oct, 2025 09:24 PM

roads closed for 2 months

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कें, कलोगा-मंडप और चौकी पुल से अप्पर चौकी रोड पिछले दो महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे हजारों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो...

मंडी (रजनीश): धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कें, कलोगा-मंडप और चौकी पुल से अप्पर चौकी रोड पिछले दो महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे हजारों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से नाराज स्थानीय निवासियों ने अब आंदोलन का मन बना लिया है और एक सप्ताह के भीतर सड़कें न खुलने पर सहायक अभियंता कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है।
PunjabKesari

कई बार लगा चुके विभाग से गुहार, नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई इन सड़कों की मुरम्मत के लिए वे कई बार विभाग से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चौकी पंचायत के प्रधान मुरारी लाल, उपप्रधान सुनील कुमार, बीडीसी सदस्य लेख राज सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बंद होने से बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और किसानों को अपनी उपज मंडी तक ले जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दो महीने बीत जाने के बाद भी विभाग ने न तो मुरम्मत कार्य शुरू किया और न ही कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है, जो उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

भाजपा भी आंदोलन में उतरी
ग्रामीणों के इस आक्रोश को अब राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है। भाजपा नेता रजत ठाकुर ने सरकार और विभाग पर जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए घोषणा की है कि वह भी ग्रामीणों के इस आंदोलन में उनके साथ उतरेंगे।

जल्द शुरू होगा काम : सहायक अभियंता
वहीं, इस मामले पर लोक निर्माण विभाग उपमंडल मंडप के सहायक अभियंता का कहना है कि यह समस्या बरसात से टूटे डंगे के कारण उत्पन्न हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मार्ग पर मुरम्मत कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!