Edited By Vijay, Updated: 18 Oct, 2024 01:03 PM
सोलन जिला के अर्की उपमंडल के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत सूरजपुर के बानण गांव की बेटी रेणुका शर्मा ने हाल ही में आयोजित जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए...
अर्की (सुरेंद्र): सोलन जिला के अर्की उपमंडल के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत सूरजपुर के बानण गांव की बेटी रेणुका शर्मा ने हाल ही में आयोजित जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में 209वां और ईडबल्यूएस श्रेणी में 9वां स्थान हासिल किया है।
रेणुका ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में सिल्विकल्चर एवं एग्रोफोरैस्ट्री में स्नातकोत्तर प्रवेश लिया है। उसकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रेणुका के पिता भगत राम शर्मा एक किसान है, जबकि माता तारा देवी गृहिणी हैं। रेणुका ने अपनी इस सफलता के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि निरंतर प्रयास और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
रेणुका की इस सफलता से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव के लोग रेणुका को बधाई दे रहे हैं। रेणुका ने अपने गांव के लिए एक मिसाल कायम की है और युवाओं को प्रेरित किया है कि वे भी कड़ी मेहनत करके अपने सपने पूरे कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here