Himachal: सतलुज नदी किनारे अलर्ट, डैमों से कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी

Edited By Kuldeep, Updated: 23 May, 2025 04:29 PM

reckongpeo sutlej alert

किन्नौर जिले में सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की गई है।

रिकांगपिओ (रिपन): किन्नौर जिले में सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की गई है। जिला प्रशासन ने सूचित किया है कि करछम, बास्पा और नाथपा डैम से किसी भी समय अचानक पानी छोड़ा जा सकता है, जिससे सतलुज नदी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में जल स्तर अत्यधिक बढ़ सकता है। डीसी किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि किन्नौर में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय ग्रामीणों को अत्यधिक सतर्क रहने तथा दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।

डी.सी. ने ने लोगों व पर्यटकों को किन्नौर के खतरनाक क्षेत्रों खासकर खासकर डैम से नीचे की ओर के क्षेत्रों से दूर रहने और सतलुज नदी के किनारों के पास बिल्कुल न जाने की सलाह दी है क्योंकि डैम से छोड़े गए पानी से जल स्तर अचानक तेजी से बढ़ सकता है और बहाव बहुत तेज हो सकता है, जिससे जान-माल को खतरा हो सकता है। साथ ही नदी में स्नान, तैराकी, मछली पकड़ना अथवा जानवरों को ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों व पर्यटकों से सायरन, माइक द्वारा घोषणाओं तथा प्रशासन के संदेशों पर ध्यान देने और उनका पालन करने का आग्रह करने के साथ-साथ चेतावनी बोर्ड और बैरिकेड्स की अनदेखी न करने की हिदायत भी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी असामान्य जल गतिविधि या खतरे की स्थिति में जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के नंबर 1077 और स्थानीय पुलिस स्टेशन के नंबर 01786-222000 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!