Edited By Vijay, Updated: 16 Sep, 2024 08:01 PM
सीटू, हिमाचल किसान सभा, एसएफआई, जनवादी महिला समिति, डीवाईएफआई, एआईएलयू व अन्य जनवादी संगठनों ने हिमाचल प्रदेश में सुनियोजित तरीके से फैलाई जा रही सांप्रदायिक घटनाओं...
शिमला (अम्बादत): सीटू, हिमाचल किसान सभा, एसएफआई, जनवादी महिला समिति, डीवाईएफआई, एआईएलयू व अन्य जनवादी संगठनों ने हिमाचल प्रदेश में सुनियोजित तरीके से फैलाई जा रही सांप्रदायिक घटनाओं, एक समुदाय विशेष के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा का वातावरण बनाने के खिलाफ, मस्जिदों के नाम पर अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बनाने के खिलाफ तथा प्रदेश में भाईचारा, एकता, अमन चैन स्थापित करने के लिए शिमला में अधिवेशन का आयोजन किया। अधिवेशन में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। अधिवेशन ने निर्णय लिया कि जनता की व्यापक एकता, सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारा, अमन चैन स्थापित करने के लिए 27 सितम्बर को शिमला शहर में विशाल रैली आयोजित की जाएगी।
अधिवेशन को पूर्व विधायक राकेश सिंघा, संजय चौहान व विजेंद्र मेहरा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हमेशा से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे अपने सामाजिक मानकों के लिए देश में जाना जाता रहा है। हमारा प्रदेश भाईचारे, अमन चैन, सांप्रदायिक सद्भाव, एकता की देश में एक मिसाल रहा है। संविधान किसी भी नागरिक में धर्म जाति क्षेत्र नस्ल के आधार पर भेदभाव नहीं करता है। परंतु पिछले कुछ दिनों में सुनियोजित सांप्रदायिक हिंसा ने देश व विदेश में हिमाचल प्रदेश की छवि को धूमिल किया है। उन्होंने जनता से एकता बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान किया है कि वह प्रदेश में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ताकि जनता में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here