Edited By prashant sharma, Updated: 09 Aug, 2021 11:26 AM

हिमाचल प्रदेश में होने वाली बारिश कभी परेशानी का सबब बन जाती है। आम नागरिकों के साथ ही जिला प्रशासन को भी बारिश के कारण जद्दोजहद करना पड़ती है। प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बार फिर हुई बारिश के चलते टापरी उपतहसील के तहत पागल नाले में में मलबा आ गया
रिकांगपिओ : हिमाचल प्रदेश में होने वाली बारिश कभी परेशानी का सबब बन जाती है। आम नागरिकों के साथ ही जिला प्रशासन को भी बारिश के कारण जद्दोजहद करना पड़ती है। प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बार फिर हुई बारिश के चलते टापरी उपतहसील के तहत पागल नाले में में मलबा आ गया, जिसके कारणएनएच बंद हो गया है। भारी बारिश के चलते किन्नौर जिला के टापरी पागल नाले में बारिश से भारी मलबा सड़क पर आ गया है। इस मलबे की चपेट में एक गाड़ी भी आ गई है। इस गाड़ी में दो लोग सवार बताए जा रहे हैं। यह हादसा देर शाम 7 बजे के करीब हुआ है। इस नाले में कभी भी बाढ़ आ जाती है, इसलिए ही इसे पागल नाला कहा जाता है। बताया जा रहा है गाड़ी में सवार लोग शिमला से रिकांगपिओ जा रहे थे। इसी दौरान हादसे की चपेट में आ गए। हालांकि दोनों लोग सुरक्षित हैं। मलबा गिरता देख यह लोग समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। हालांकि भारी मलबा सड़क पर आने से एनएच 5 वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। बता दें कि इससे पहले भी इस पागल नाले में भारी बाढ़ आने से काफी मलबा सड़क पर आ गया था, जिससे एनएच पूरी तरह से बंद हो गया था।