Shimla: लोक निर्माण मंत्री ने बठोरा से 8 करोड़ की लागत से निर्मित तीन सड़कों का किया शुभारंभ

Edited By Jyoti M, Updated: 04 Dec, 2024 05:28 PM

public works minister inaugurated three constructed roads

प्रदेश के लोक निर्माण एवम् शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाग में 8.06 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 3 संपर्क सड़कों का शुभारंभ कर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना...

हिमाचल डेस्क। प्रदेश के लोक निर्माण एवम् शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाग में 8.06 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 3 संपर्क सड़कों का शुभारंभ कर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस अवसर पर उन्होंने देवता साहब पंदोआ के चरणों में शीश नवाजते हुए कहा कि ग्राम पंचायत बाग का अधिकतर क्षेत्र पिछड़ा है इसलिए इस क्षेत्र के ग्रामीणों को सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नाबार्ड के तहत 6 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से 10.5 किलोमीटर लंबी बाग क्यालू संपर्क सड़क, 65 लाख रूपये की लागत से निर्मित 1.5 किलोमीटर लंबी बरोटा संपर्क सड़क तथा 86 लाख रुपए की लागत से निर्मित 3.5 किलो मीटर बठोरा-पनेवट संपर्क सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लोकार्पण किया गया है इससे पंचायत क्षेत्र के लोगों को आवाजाही के लिए बस सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन तीनों रूटों में बसों को चलाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगे ताकि शुभारंभ की गई तीनों सड़कों में बस चला कर ग्रामीणों को बस सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत बाग के लिए 40 लाख रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि दरोगड़ा-दानोघाटी संपर्क सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अनुशील गांव के लिए संपर्क सड़क निर्माण किया जाएगा जिसके लिए डीपीआर तैयार कर एफसीए केस बना दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जलोग क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए 4 करोड़ 30 लाख रुपए की विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि पदोंआ से कैल-बागड़ी उठाऊं पेयजल योजना का निर्माण कार्य 98 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर एवं शुभारंभ कर सराज क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है जिसमें प्रदेश की 800 किलोमीटर कच्ची सड़कों को पक्का किया जाएगा। इस योजना के तहत क्षेत्र की चार सड़कों को पक्का किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि सलापड़-तातापानी-लुहरी सड़क सुरक्षा की दृष्टी से बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं इससे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ ठियोग, रामपुर तथा करसोग विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि ततापानी से खैरा तक सड़क को चौड़ा व पक्का करने के लिए एसजेवीएनएल कंपनी के माध्यम से 20 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है जिसका निर्माण कार्य आगामी एक महीने के भीतर आरंभ कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है इसलिए जनवरी महीने में जलोग में एक बड़ा महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें समस्त महिला मंडलों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने जलोग में एक बड़ा सामुदायिक भवन का निर्माण, पीएचसी में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को शीघ्र भरने तथा एक्सरे व अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने का आश्वासन भी दिया ।

उन्होंने कहा कि लुहरी-खैरा-सुन्नी एसजेवीएन परियोजना में स्थानीय लोगों को 70 से 80 प्रतिशत रोजगार मिले इसके लिए एसजेवीएनएल अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं संबंधित प्रभावित पंचायत क्षेत्र के लोगों को रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र की छोटी-छोटी लगभग 20 सड़कों के निर्माण के लिए 8 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है जिनमेसे कुछ सड़कों को पूर्ण कर लिया गया है कुछ सड़कों के निर्माण कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत 7 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से गल्लू- पलगेढ़ संपर्क सड़क का निर्माण कार्य जारी है अब तक 60 प्रतिशत निर्माण कार्य हो चुका है। इसी तरह 5 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से कढारघाट से पलेग संपर्क सड़क का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । उन्होंने कहा कि 12 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से जलोग से गढ़ेरी संपर्क सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बनूना से हिमरी संपर्क सड़क निर्माण पर 74 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसका कार्य अवार्ड कर लिया गया है। उन्होने कहा कि ड्राल से जैशी संपर्क सड़क पर 11 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे जिसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सोहन लाल, निदेशक एपीएमसी प्रदीप वर्मा, जिला परिषद सदस्य रीना कश्यप स्थानीय पंचायत प्रधान रीना वर्मा, पंचायत समिति बसंतपुर के उपाध्यक्ष प्रकाश कमल , नगर पंचायत सुन्नी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा तथा समस्त पार्षदगण, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा, अधिक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक राज चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण राजेश अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महासचिव जगदीश वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस संगठन मंत्री नीम चंद वर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य एवं उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस केवल राज वर्मा, ब्लॉक महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कमलेश, नायब तहसीलदार सुन्नी सलीम मोहम्मद, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, आसपास की पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान पंचायत समिति सदस्य तथा अन्य प्रतिनिधि, महिला मंडल एवं युवक मंडल सदस्यों सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!