Shimla: लोक निर्माण मंत्री ने रोहड़ू बाजार में नव निर्मित पार्किंग का किया लोकार्पण

Edited By Jyoti M, Updated: 24 Nov, 2024 04:44 PM

public works minister inaugurated the newly constructed parking lot

रोहड़ू बाजार में पब्लिक पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल में चार मंजिला पार्किंग का लोकार्पण लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान किया। यहां बना पार्किंग भवन सात मंजिला होगा।

हिमाचल डेस्क। रोहड़ू बाजार में पब्लिक पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल में चार मंजिला पार्किंग का लोकार्पण लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान किया। यहां बना पार्किंग भवन सात मंजिला होगा। पहली चार मंजिलों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रखी गई है, जिनमें करीब 120 वाहनों को पार्क करने का प्रावधान है, जबकि अन्य तीन मंजिलों में दुकानें, सिनेमा हॉल, होटल की सुविधा होगी। बहु उद्देशीय भवन के पहले चरण में चार मंजिलों में पार्किंग बनाई गई है। इन तीन मंजिलों में करीब 30 दुकानें बनाने का प्रस्ताव है।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रयासरत है। प्रदेश सरकार आत्म निर्भर हिमाचल बनाने के लिए पुरजोर कार्य कर रही है। रोहड़ू क्षेत्र के लोगों के लिए बहुउद्देशीय भवन में पार्किंग व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक चौहान, एसडीएम धर्मेश, तहसीलदार सार्थक शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका, कांग्रेस पार्टी से करतार सिंह कुल्ला, संजय ठाकुर सहित कांग्रेस कई नेता और गणमान्य मौजूद रहे। 

सिनेमा हॉल भी बनेगा 

इस पार्किंग की एक मंजिल पर 100 लोगों की बैठने की क्षमता वाला अत्याधुनिक सिनेमा हॉल भी प्रस्तावित है। फिलहाल रोहड़ू में कोई भी सिनेमा हॉल नहीं है। ऐसे में यहां के लोगों की शहरों की तर्ज पर अत्याधुनिक सिनेमा हॉल मिलेगा। 

फूड कॉर्नर और रेस्टोरेंट की सुविधा 

पार्किंग में ऊपरी मंजिलों में फूड कॉर्नर और रेस्टोरेंट की सुविधा होगी। 

 पीपीपी मॉडल में बन रहा बहुउद्देशीय भवन 

 पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में बहुउद्देशीय भवन बनाया जा रहा है। इसमें नगर परिषद रोहड़ू और शिकडू महाराज बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड रोहड़ू के सहयोग से बनाया जा रहा है। इस भवन की अनुमानित लागत करीब 14 करोड़ रुपए होगी। पहले चरण में साढ़े छः करोड़ रुपए से पार्किंग तैयार करने में खर्च हो चुके है। 

पार्किंग के लिए लोगों को बड़ी सुविधा 

रोहड़ू बाजार में वाहन पार्क करने के लिए वाहन चालकों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था।। लेकिन पार्किंग की सुविधा आरंभ होने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। 

स्नो ब्लोअर लोक निर्माण विभाग रोहड़ू को सौंपा 

इस अवसर पर लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने करीब 2 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से खरीदे गए स्नो ब्लोअर को लोक निर्माण विभाग रोहडू को सौंपा। इस स्नो ब्लोअर से बर्फ के दिनों में क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। चांशल क्षेत्र जोकि बर्फबारी के कारण कई महीनों तक बंद रहता है, इस क्षेत्र में बर्फ को हटाने में कारगर साबित होगा है।

वहीं बर्फबारी के चलते डोडरा क्वार का क्षेत्र तीन से चार महीनों के लिए प्रदेश के अन्य हिस्से से पूरी तरह हर साल कट जाता है। ऐसे में उक्त स्नो ब्लोअर से क्षेत्र के मार्ग को खोलने में तीव्रता आएगी। वहीं रोहड़ू खंड में जहां पर भी बर्फबारी के दिनों में उक्त मशीनरी की आवश्यकता होगी, वहां इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!