Edited By Vijay, Updated: 01 Apr, 2023 12:12 AM

हिमाचल प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को नई दिल्ली में आयोजित कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के विशेषरुचि समूह कार्यक्रम में ‘डिजिटल नवाचारों में प्रगतिशील राज्य’ का सराहना पुरस्कार प्रदान किया गया है।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक राजीव शर्मा ने प्राप्त किया पुरस्कार
शिमला (हैडली): हिमाचल प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को नई दिल्ली में आयोजित कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के विशेषरुचि समूह कार्यक्रम में ‘डिजिटल नवाचारों में प्रगतिशील राज्य’ का सराहना पुरस्कार प्रदान किया गया है। विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजीव शर्मा ने विशेष कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्राप्त किया। विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में आईटी और ई-गवर्नैंस को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा शुरू की गई पहल के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। डिजिटल उपकरणों के उपयोग से शासन को बेहतर और सुगम बनाने में सहायता मिल रही है और इससे नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों में भी तेजी आई है।
प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में विभाग की ‘गरुड़’ (गवर्नैंस एंड रिफॉर्म्स यूजिंग ड्रोंज), हिमाचल ऑनलाइन सेवा, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प नागरिक हैल्पलाइन, ई-ऑफिस, डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण), हिमस्वान (हिमाचल प्रदेश स्टेट वाइड एरिया नैटवर्क), हिमाचल प्रदेश स्टेट डाटा सैंटर, ई-कैबिनेट, लिटिगेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, रैवेन्यू मैनेजमैंट सिस्टम सहित कई अन्य पहल इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार ई-गवर्नैंस के क्षेत्र में सरकार से नागरिक (जी2सी) तथा सरकार से व्यापार (जी2बी) सेवाओं सहित प्रदेश में सुशासन की स्थापना में किए गए प्रशंसनीय एवं सफल प्रयासों को रेखांकित करता है।
उपकरणों के उपयोग में अग्रणी राज्य
प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल ई-गवर्नैंस और आईटी उपकरणों के उपयोग में देश का अग्रणी राज्य है। विभाग ने बेहतर नागरिक सेवाओं, ई-गवर्नैंस और डिजिटल आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए हैं और इससे संपूर्ण शासन प्रणाली में पारदॢशता और दक्षता भी सुनिश्चित हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here