Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 09:59 PM

स्कूल शिक्षा विभाग निकट भविष्य में स्कूलों में हैडमास्टर के रिक्त पदों को भरने जा रहा है। टीजीटी और प्रमोटी लैक्चरार से यह पद भरे जाते हैं। ऐसे में विभाग ने इसके लिए शिक्षकों से ऑप्शन मांगी है।
शिमला (ब्यूरो): स्कूल शिक्षा विभाग निकट भविष्य में स्कूलों में हैडमास्टर के रिक्त पदों को भरने जा रहा है। टीजीटी और प्रमोटी लैक्चरार से यह पद भरे जाते हैं। ऐसे में विभाग ने इसके लिए शिक्षकों से ऑप्शन मांगी है। हिमाचल प्रदेश के कार्मिक विभाग द्वारा 3.12.2014 को जारी निर्देशों के मुताबिक विभाग ने इसमें शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन और दस्तावेज संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत सत्यापित और अनुशंसित होने चाहिए और इसे सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ 31.1.2026 या उससे पहले इस निदेशालय को भेजे जा सकेंगे। फैक्स या ई-मेल के माध्यम से किसी भी प्रकार का पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है, जो उम्मीदवार निर्धारित अवधि में विकल्प नहीं चुन पाए हैं, वे हैडमास्टर पदोन्नति का विकल्प चुनने वाले कनिष्ठों के समान होने का दावा नहीं कर सकते।
ऐसे टीजीटी जिन्हें 26.04.2010 से पहले बिना विकल्प चुने प्रवक्ता के रूप में पदोन्नत किया गया है, उन्हें हैडमास्टर के पद पर पदोन्नति के लिए विचार किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि एक बार किसी उम्मीदवार को उसके द्वारा चुने गए विकल्प के अनुसार पदोन्नत कर दिया जाए, तो वह न तो किसी अन्य माध्यम से पदोन्नति का पात्र होगा और न ही उसे अपना विकल्प वापस लेने की अनुमति होगी। इस प्रकार चुना गया विकल्प उसके पूरे सेवाकाल के लिए अंतिम और अपरिवर्तनीय माना जाएगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी में पदोन्नति का दावा करने वाले उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी को प्रमाणित करने के लिए श्रेणी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। विभाग ने बायोडाटा के लिए टीजीटी की वरिष्ठता संख्या भी जारी की है।