Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2025 07:51 PM

सरकार ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में 35 कनिष्ठ अभियंताओं को पदोन्नत कर सहायक अभियंता बनाया है। पदोन्नति के साथ ही इनकी नियुक्ति भी कर दी गई है। इसको लेकर विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है।
शिमला (भूपिन्द्र): सरकार ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में 35 कनिष्ठ अभियंताओं को पदोन्नत कर सहायक अभियंता बनाया है। पदोन्नति के साथ ही इनकी नियुक्ति भी कर दी गई है। इसको लेकर विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है। इसके तहत पदोन्नति के बाद दिनेश ठाकुर को कोटखाई, मोहन ठाकुर को ईएनसी कार्यालय शिमला, प्रदीप कुमार शर्मा को चम्बा, सुरेश कुमार को बंगाणा, शशिकांत को थुरल, हरीश कुमार को पालमपुर, विरेंद्र कुमार को कोटला बेहड़, महेश गौतम को टीहरा, किशोरी लाल को खोलीघाट, नीरज गर्ग को एनएच सर्कल शाहपुर, रंजीत सिंह गुलेरिया को हाब्बन, संजय को हरिपुरधार, प्रवीण कुमार को पंचरुखी, यश ठाकुर को निथर, प्रवीण को भोगधर तथा अशोक राज को टाहलीवाल में सहायक अभियंता के पद पर तैनाती दी गई है।
इसी तरह रामलोक शर्मा को रेणुका जी, नरेश कुमार को नाहन, जय चंद को टिक्कर, राजीव कुर को चम्बा, नरेश कुमार को देहरा, एमएम ठाकुर को रिकांगपिओ, चंद्र भानू को समीरपुर, राजेश कुमार को सुजानपुर, पुरुषोत्तम चंद को भवारना, प्रदीप कुमार को पधर, वेद वराट को सुलैली, संजीव कुमार को कोटी, हेम राज को ईएनसी कार्यालय शिमला, सुभाष चंद्र को पूह, संजीव कुमार को भरमौर, सोमन को पोंडा (निचार), सुरेंद्र सिंह को ईएनसी कार्यालय शिमला, राजेश कुमार को मंडी तथा संजीव कुमार को लोक निर्माण विभाग के उपमंडल ऊना मैहतपुर में सहायक अभियंता के पद पर तैनाती दी गई है।