Edited By Vijay, Updated: 09 Dec, 2025 04:45 PM

आईएफएस अधिकारी संजय सूद हिमाचल प्रदेश वन विभाग के नए मुखिया बने हैं। इसको लेकर सरकार ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना जारी करने के बाद वर्ष 1993 बैच के आईएफएस अधिकारी संजय सूद ने...
शिमला (भूपिन्द्र): आईएफएस अधिकारी संजय सूद हिमाचल प्रदेश वन विभाग के नए मुखिया बने हैं। इसको लेकर सरकार ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना जारी करने के बाद वर्ष 1993 बैच के आईएफएस अधिकारी संजय सूद ने वन विभाग के प्रधान वन अरण्यपाल यानि हॉफ (हैड ऑफ फाेरैस्ट फोर्स) के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया।
इसके अलावा सरकार ने संजय सूद को हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक तथा जायका के चीफ प्रोजैक्ट डायरैक्टर का अतिरिक्त दायित्व भी दिया है। वर्तमान में वह इन दोनों पदों का कार्यभार देख रहे थे। संजय सूद के पास इससे पहले भी वन विभाग के मुखिया का अतिरिक्त दायित्व था।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व सरकार ने पीसीसीएफ राजीव कुमार को विभाग का मुखिया बनाया था, जोकि 29 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसके बाद अब सरकार ने संजय सूद को विभाग के मुखिया के पद पर नियमित नियुक्ति दी है। वहीं कार्यभार संभालते ही वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने संजय सूद को बधाई दी।
हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल एवं हिमाचल प्रदेश वन विभाग चतुर्थ श्रेणी के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर संजय सूद से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें कार्य में पूर्ण सहयोग देने की बात कही। प्रकाश बादल ने कहा कि संजय सूद के कार्यकाल में वन विभाग में न केवल छोटे कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखे जाने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के वनों के विकास और संवर्धन में भी गति मिलने की उम्मीद है।