Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2025 05:46 PM

नशे पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की हिमाचल में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस को नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा बुधवार दोपहर को रक्कड़ में रोका गया।
रक्कड़ (आनंद): नशे पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की हिमाचल में लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस को नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा बुधवार दोपहर को रक्कड़ में रोका गया। यह बस होशियारपुर से धनेटा जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त बस में कोई नशीले पदार्थ लेकर जा रहा है। जब एचआरटीसी बस रक्कड़ बस स्टॉप पर रुकी, तभी स्थानीय दुकानदार ने बस ड्राइवर से सामान का पैकेट लिया। मौके पर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने दुकानदार से उक्त सामान को लेकर तलाशी ली। जांच में पाया गया कि लिफाफे में नशीले पदार्थ न होकर चांदी के गहने थे।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय दुकानदार ने बस में ड्राइवर के माध्यम से उक्त सामान होशियारपुर से मंगवाया था। मौके पर नारकोटिक्स विभाग से अनिल कुमार व टीम और थाना प्रभारी रक्कड़ इल्मदीन ने उक्त दुकानदार से सामान के बिल मांगे परन्तु वह बिल पेश नहीं कर सका। जिस पर पुलिस ने उक्त सामान को अपने कब्जे में ले लिया। छानबीन और पूछताछ के उपरांत बस करीब एक घंटे के बाद अपने रूट पर रवाना हुई। वहीं डीएसपी राजकुमार ने बताया कि बस को रोका गया था। छानबीन के उपरांत चांदी के गहने बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बाकी नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।