Himachal: अगले महीने हिमाचल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, आईआईटी मंडी और अटल टनल का करेंगी दौरा

Edited By Jyoti M, Updated: 09 Apr, 2025 10:18 AM

president draupadi murmu will visit himachal next month

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले महीने हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ सकती हैं। राज्य सरकार ने 2 से 12 मई के बीच राष्ट्रपति के दौरे के लिए तैयारियों का निर्देश दिया है, हालांकि सूत्रों के अनुसार उनका दौरा 5 से 9 अप्रैल के बीच हो सकता है। इस दौरे में...

हिमाचल डेस्क। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले महीने हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ सकती हैं। राज्य सरकार ने 2 से 12 मई के बीच राष्ट्रपति के दौरे के लिए तैयारियों का निर्देश दिया है, हालांकि सूत्रों के अनुसार उनका दौरा 5 से 9 अप्रैल के बीच हो सकता है। इस दौरे में राष्ट्रपति आईआईटी मंडी का दौरा करेंगी और 15 सालों की उपलब्धि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यह अवसर आईआईटी मंडी के इतिहास में महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अगर यह दौरा संपन्न होता है तो यह आईआईटी मंडी में किसी राष्ट्रपति का पहला दौरा होगा। इसके अलावा वह अटल टनल देखने भी जी सकती है और राज्यपाल द्वारा आयोजित भोज में राजभवन का भी दौरा कर सकती है। 

आईआईटी मंडी में 6 और 7 मई को होने वाले इस समारोह में कई प्रमुख सेशन होंगे, जिनमें डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्वांटम साइंस तकनीक सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। समारोह में देश और विदेश से आने वाले विशेषज्ञ इस अवसर पर अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे। इसके अलावा, आईआईटी मंडी द्वारा विकसित की गई नई तकनीकों और प्रोटोटाइप्स का भी प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ डॉ. रणधीर ठाकुर, एनआईएमएस जापान के अनिर्बान बंद्योपाध्याय, डॉ. वैभव कपूर, श्रद्धा शर्मा, प्रो. गणपति और कई अन्य प्रतिष्ठित लोग भी शिरकत करेंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की तैयारियों के लिए मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय से उप सेना सचिव राजेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारी शिमला पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति निवास छराबड़ा का निरीक्षण किया और राज्यपाल के साथ मुलाकात भी की। राज्य सरकार के सचिवालय प्रशासन विभाग के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे। हालांकि, राज्य सरकार को अभी तक राष्ट्रपति के दौरे की अंतिम रूपरेखा प्राप्त नहीं हुई है।

आईआईटी मंडी में राष्ट्रपति के दौरे का यह अवसर खास है, क्योंकि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का भी आईआईटी मंडी जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह अपने दौरे पर नहीं पहुंच पाए थे। यदि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह दौरा होता है, तो यह आईआईटी मंडी के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. केएस पांडे ने कहा कि राष्ट्रपति के आईआईटी मंडी आने की जानकारी प्राप्त हुई है। हालांकि, आयोजन से जुड़ी कमेटी में वे शामिल नहीं हैं, इसलिए वे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं।

यह दौरा न केवल राज्य के लिए बल्कि आईआईटी मंडी के लिए भी एक अहम अवसर होगा, क्योंकि राष्ट्रपति के दौरे से संस्थान की प्रतिष्ठा को और भी बढ़ावा मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!