Edited By Vijay, Updated: 15 Oct, 2025 11:59 AM

मंडी जिले के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव कार्यों के चलते 16, 17 और 18 अक्तूबर को मंडी, बग्गी और सुंदरनगर उपमंडलों के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती का शैड्यूल जारी किया है।
मंडी (ब्यूराे): मंडी जिले के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव कार्यों के चलते 16, 17 और 18 अक्तूबर को मंडी, बग्गी और सुंदरनगर उपमंडलों के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती का शैड्यूल जारी किया है। इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
विद्युत विभाग के अनुसार मंडी शहर और इसके आसपास के बड़े क्षेत्र में 16 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से सायं 5:30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इससे प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में गुटकर, रानीबाई, बहना, सब्जी मंडी, सौलीखड्ड, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1, 2 एवं 3, नेला, लांगनी, बिन्द्रावनी, आरटीओ कार्यालय, पड्डल, मझवार, सायरी, कोर्ट रोड, भ्यूली, कांगनीधार, मोतीपुर, संस्कृति सदन, बस स्टैंड, पुलिस लाइन, डिग्री कॉलेज, पुरानी मंडी, आईजी ऑफिस, जागृति हॉस्पिटल तथा इनके आसपास के अन्य सभी क्षेत्र शामिल हैं।
बग्गी उपमंडल में 3 दिन 16, 17 और 18 अक्तूबर काे पावर कट लगेगा। सहायक अभियंता ईं. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बग्गी सैक्शन के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में तीन दिन बिजली कटौती रहेगी। 16 और 18 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक गांव चडयाल, भडयाल, कांढी तारापुर, और बह की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी जबकि 17 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक गांव सकरोहा, गागल, बह, सिह्न, चतरोर, राजगढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह सुंदरनगर उपमंडल के कई क्षेत्रों में भी 16 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे पुंघ, पुंघड़ू, कालीबाड़ी, पात्थर, थला, रीड़ा, ठाठर, हवानी और भेछना इत्यादि क्षेत्र प्रभावित होंगे। विद्युत विभाग ने इन सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कटौती की अवधि को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी काम समय पर निपटा लें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।