Edited By Kuldeep, Updated: 22 Oct, 2024 09:32 PM
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की तरफ से पोस्ट कोड 916 फायरमैन और पोस्ट कोड 977 मार्कीट सुपरवाइजर के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने को स्वीकृति मिल गई है।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (पूर्ववत हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग) की तरफ से पोस्ट कोड 916 फायरमैन और पोस्ट कोड 977 मार्कीट सुपरवाइजर के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने को स्वीकृति मिल गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में यहां आयोजित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश की गई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन पदों का परिणाम घोषित किया जा चुका है और अब सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने की संस्तुति की गई है। बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, सचिव कार्मिक एम. सुधा देवी, विधि सचिव शरद कुमार लगवाल, एडीजी विजीलैंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी, डीआईजी विजीलैंस राहुल नाथ और हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डाॅ. विक्रम महाजन उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here