Edited By Jyoti M, Updated: 20 Nov, 2024 03:09 PM
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 23 नवंबर को ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इन ऊंचे इलाकों में लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू शामिल है।
हिमाचल डेस्क। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 23 नवंबर को ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इन ऊंचे इलाकों में लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू शामिल है।
अगले दो दिनों के दौरान राज्य के कुछ भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। इसके अलावा अगले सात दिनों के दौरान राज्य के बाकी हिस्सों में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहेगा।
इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। वहीं बिलासपुर और सुंदरनगर (मंडी) जिले में 23 व 24 नवंबर को कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
सैलानियों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर ने बर्फबारी को लेकर लोगों को सचेत रहने को कहा है। सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को सूचित किया गया है कि वे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग न करें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें।
जिला चंबा में रात के समय कुछ जगह कोहरा भी पड़ रहा है। प्रदेश में बारिश न होने से शुष्क ठंड के चलते लोग वायरल जैसी बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं। कई किसान गेहूं की बिजाई के लिए बारिश का भी इंतजार कर रहे हैं।