Edited By Vijay, Updated: 21 Dec, 2025 01:40 PM

नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए कुल्लू जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में बार-बार संलिप्त रहने वाले एक आदतन अपराधी को....
कुल्लू (संजीव): नशा तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए कुल्लू जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में बार-बार संलिप्त रहने वाले एक आदतन अपराधी को मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम (पीआईटी एनडीपीएस) के तहत हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान खेम राज (36) पुत्र स्वर्गीय गोपी राम के रूप में हुई है, जो गांव शाढ़ाबाई, डाकघर बजौरा व तहसील भुन्तर का निवासी है। खेम राज के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज थे, जिनमें उसके पास से हैरोइन (चिट्टा) जैसा घातक नशा बरामद किया गया था।
जमानत के बाद भी कर रहा था तस्करी
पुलिस जांच में सामने आया कि खेम राज बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। वह जमानत पर बाहर आने के बाद भी गुपचुप तरीके से सक्रिय रूप से मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध व्यापार में लगा हुआ था। उसकी इन गतिविधियों को देखते हुए कुल्लू पुलिस ने उसे समाज के लिए खतरा मानते हुए निरोधात्मक कैद (प्रिवेंटिव डिटेंशन) का प्रस्ताव तैयार किया।
गृह सचिव के आदेश पर कार्रवाई
जिला पुलिस कुल्लू ने इस बाबत अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था। सक्षम अधिकारी से आदेश प्राप्त होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपी खेम राज को हिरासत में ले लिया। उसे भविष्य में तस्करी से रोकने के लिए 3 महीने की अवधि के लिए जिला कारागार कुल्लू भेज दिया गया है।
अब तक 6 तस्कराें पर की कार्रवाई
कुल्लू पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अब तक 6 तस्कराें को मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद में भेजा जा चुका है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मच गया है।