Edited By Kuldeep, Updated: 22 Oct, 2024 08:49 PM
लाहौल-स्पीति जिला के 16580 फुट ऊंचे शिंकुला दर्रे में पुलिस चौकी खुलने से जंस्कार व मनाली के बीच सफर करने वाले पर्यटकों व राहगीरों को बहुत बड़ी मदद मिलेगी।
मनाली (सोनू): लाहौल-स्पीति जिला के 16580 फुट ऊंचे शिंकुला दर्रे में पुलिस चौकी खुलने से जंस्कार व मनाली के बीच सफर करने वाले पर्यटकों व राहगीरों को बहुत बड़ी मदद मिलेगी। इस दर्रे में सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं है। पल-पल बदलने वाला मौसम राहगीरों के लिए दिक्कतें भी पैदा करता है, लेकिन पुलिस चौकी बन जाने से आने-जाने वालों को बहुत बड़ा सहारा मिल जाएगा। सर्दियों के मौसम में दर्रे में पल-पल बदलने वाला मौसम दिक्कत बढ़ाता है। हाल ही में लाहौल-स्पीति प्रशासन ने बीआरओ के साथ मिलकर एक हट भी बनाया है, जिसमे ठहरने की व्यवस्था की गई है। पुलिस पोस्ट बन जाने से सभी को राहत मिलेगी।
लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिला के केलंग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शिंकुला में एक नई पुलिस चौकी की स्थापना के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों में 6 पदों को सृजित कर भरने को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का प्रशासनिक नियंत्रण अतिरिक्त महानिदेशक (होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा) को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया, जिससे आपदाओं और आपातकालीन स्थितियों के दौरान एसडीआरएफ और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने में सक्षम होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here