हिमाचल के 2 ITI प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया प्रदेश का गौरव, PM माेदी ने किया सम्मानित

Edited By Vijay, Updated: 04 Oct, 2025 06:22 PM

pm modi honored two iti trainees from himachal

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के 2 प्रतिभाशाली प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी असाधारण शैक्षणिक उपलब्धि का परचम लहराया है।

मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के 2 प्रतिभाशाली प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी असाधारण शैक्षणिक उपलब्धि का परचम लहराया है। मंडी के नवीन शर्मा और सुंदरनगर के जतिन डोगरा को उनकी उत्कृष्ट सफलता के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सम्मानित किया। यह सम्मान भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी के प्रशिक्षु नवीन शर्मा पुत्र पूर्ण चंद ने सर्वेयर ट्रेड में आयोजित ऑल इंडिया ट्रेड टैस्ट-2025 में 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे उत्तरी भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनकी इस शानदार सफलता ने न केवल संस्थान बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इसके साथ ही राजकीय आईटीआई (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर के प्रशिक्षु जतिन डोगरा ने कम्प्यूटर ऑप्रेटर एवं असिस्टैंट प्रोग्रामर ट्रेड में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत मिला संबल
नवीन शर्मा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, क्योंकि उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है। उनके मामा सतीश शर्मा ने उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। वर्ष 2023 में उन्हें प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया गया है। नवीन ने बताया कि योजना के तहत उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से प्रतिमाह 4 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने व्यावसायिक प्रशिक्षण सत्र 2023-25 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी से सफलतापूर्वक पूरा किया।

राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन से पहले भी नवीन शर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7-8 मई 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि के लिए तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने उन्हें 17 सितम्बर को पॉलिटेक्निक सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मैडल और 5100 रुपए की नकद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया था। नवीन शर्मा वर्तमान में उच्च प्रशिक्षण के लिए एनएसटीआई, कोलकाता से सीआईटीएस (क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!