Edited By Jyoti M, Updated: 20 Jul, 2025 01:53 PM

उपमंडल रामपुर में पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन रामपुर की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.एस. चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाऊस रामपुर में आयोजित की गई, जिसमें वैल्फेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया...
रामपुर बुशहर, (संतोष): उपमंडल रामपुर में पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन रामपुर की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.एस. चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाऊस रामपुर में आयोजित की गई, जिसमें वैल्फेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा अभी तक पैंशनरों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया गया है।
उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 15 अगस्त तक पैंशनरों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी रोष रैली और आंदोलन करने से परहेज नहीं करेंगे। इसके अलावा बताया कि वर्ष 2016 से 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए पैंशनरों को अब तक एरियर नहीं मिला है और न ही पिछले 3 वर्षों से मैडीकल बिलों की अदायगी की गई है, जिससे पैंशनरों को गंभीर आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बी.एस. चौहान ने राज्य सरकार को चेताया है कि पैंशनरों की अनदेखी न करे, क्योंकि अधिकतर पैंशनर अपनी दवाइयों आदि के लिए पैंशन पर निर्भर हैं लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही। बैठक के दौरान पैंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर एस.डी.एम. हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।
इस अवसर पर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें महासचिव अमोलक राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपू राम, सुरंजन ठाकुर, उपाध्यक्ष कर्म दास, मोती लाल, शकुंतला देवी, सुना देवी, कोषाध्यक्ष मदन लाल बुशहरी, मुख्य सलाहकार मस्त राम कपाटिया, संगठन सचिव राजेंद्र ठाकुर, केवल राम मेहता, कैलाश जोशी, ज्ञान चंद गुलेरिया, रतन दास, गंगा राम, ऑडिटर संत लाल, प्रवक्ता बालक राम मुसाफिर, कार्यालय सचिव प्रताप शर्मा, प्रैस सचिव प्रेम दास एवं खंड कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रकाश को बनाया गया है।