Edited By Jyoti M, Updated: 17 May, 2025 05:27 PM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि इस बार जमा 2 का परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 90,000 छात्र-छात्राएं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में...
धर्मशाला, (जिनेश): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के परिणाम को घोषित कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि इस बार जमा 2 का परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष लगभग 90,000 छात्र-छात्राएं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। नियमित परीक्षा कार्यक्रम के तहत ये परीक्षाएं मार्च माह में आयोजित की गई थीं, लेकिन खराब मौसम और अंग्रेजी विषय की परीक्षा के स्थगित होने के कारण कुछ विषयों की परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह में करवाई गईं।
बता दें कि कांगड़ा जिले की प्रतिभाशाली छात्रा पायल शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाप किया है। पायल ने कुल 500 अंकों में से 482 अंक हासिल किए हैं, जो कि 96.4 प्रतिशत है। पायल ने कॉमर्स में फर्स्ट रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे कांगड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं, ऊना जिले की बेटी शगुन ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 487 अंक प्राप्त किए हैं और वह मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर रहीं। शगुन की सफलता भी उनके जिले के लिए गर्व का विषय है।
छात्र-छात्राएं अपना विस्तृत परिणाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के साथ-साथ डिजिलॉकर digilocker.gov.in पर भी देख सकते हैं। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें। इस वर्ष का परिणाम कई छात्रों के लिए उम्मीदों से भरा रहा है और इन मेधावी छात्रों की सफलता अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी।
कॉमर्स स्ट्रीम की टॉप-10 मैरिट सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक