Edited By Vijay, Updated: 06 Oct, 2024 12:32 PM
विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में अगले माह होने वाले विश्व कप से पहले एक दुर्घटना सामने आई है। बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के दौरान पायलट और पर्यटक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं।
पपरोला: विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में अगले माह होने वाले विश्व कप से पहले एक दुर्घटना सामने आई है। बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के दौरान पायलट और पर्यटक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को बीड़ बिलिंग से पायलट अजय ठाकुर ने टैंडम करने आए पर्यटक योगेश पांडे निवासी बिहार महाराष्ट्र के साथ उड़ान भरी थी, लेकिन वे दोनों उड़ान भरने के बाद लैंडिंग साइट पर वापस नहीं लौट पाए। इसके बाद संबंधित एजैंसी ने इस बाबत बीड़ थाना में सूचना दी कि दोनों व्यक्ति उड़ान भरने के बाद वापस नहीं लौट पाए हैं और न ही उनसे कोई संपर्क हुआ है।
बीड़ चौकी प्रभारी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे पायलट ने रैस्क्यू टीम को सूचित किया कि वे संसाल मंढेड़ के ऊपर थाथी की पहाड़ियों में क्रैश लैंडिंग का शिकार हुए हैं और दोनों घायल अवस्था में हैं। इसके बाद बीड़ थाना से स्टाफ व रैस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उधर, साडा सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रैस्क्यू टीम रवाना हो चुकी है व रविवार देर शाम तक दोनों को रैस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here