Edited By Jyoti M, Updated: 24 Nov, 2024 10:18 AM
विश्व धरोहर शिमला- कालका रेल मार्ग पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन जल्द यात्रियों के लिए शुरू होगी। इस ट्रेन का संचालन शुरू करने से पूर्व ट्रायल प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है।
शिमला, (अभिषेक): विश्व धरोहर शिमला- कालका रेल मार्ग पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन जल्द यात्रियों के लिए शुरू होगी। इस ट्रेन का संचालन शुरू करने से पूर्व ट्रायल प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सी. सी. आर.एम.) जनक कुमार गर्ग ने ट्रेन का ट्रायल रन करवाया।
इस दौरान उन्होंने शिमला से कालका तक रेलवे स्टाफ के साथ सफर कर सुरक्षा संबंधित पहलुओं की जांच की। देर शाम कालका से शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन को शिमला से कालका तक चलाया गया। शिमला से यह ट्रेन सुबह 11.50 बजे रवाना हुई। इसके बाद शिमला से कालका के बीच ट्रायल के दौरान ट्रेन को जगह-जगह रोका भी गया और तकनीकी सहित अन्य पहलुओं की जांच की गई। सूत्रों के अनुसार अभी तक हुए सभी ट्रायल सफल रहे हैं और अब चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी अब इस ट्रायल के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे और इस रिपोर्ट के आधार रेलवे मंत्रालय इस ट्रेन को शुरू करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
सभी ट्रायल सफल रहने के चलते उम्मीद है कि जल्द इस ट्रेन को शुरू करने को लेकर हरी झंडी मिल जाएगी। गौरतलब है कि बीते अगस्त माह में पैनोरामिक कोच वाली इस ट्रेन का एमरजैंसी ब्रेकिंग डिस्टेंस का ट्रायल हुआ था। इस दौरान सभी तकनीकी व सुरक्षा संबंधित पहलुओं की जांच की गई थी।
27 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी पैनोरमिक विस्टाडोम कोच से लैस ट्रेन
पैनोरमिक विस्टाडोम कोच की अधिकतम बुक्ड स्पीड 30 किलोमीटर तय की गई है। ऐसे में यह ट्रेन 27 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इससे शिमला से कालका ट्रेन 5 घंटे में पहुंचेगी। अभी वर्तमान में जो ट्रेनें इस रेल मार्ग पर चल रही हैं वे 23 से 25 किलोमीटर की रफ्तार पर चलती हैं और शिमला से कालका ट्रेन साढ़े 5 घंटे में पहुंचती है। ऐसे में इस ट्रेन के शुरू होने पर यात्री कम समय में शिमला से कालका या कालका से शिमला पहुंच पाएंगे।
यह ट्रेन 3 अलग-अलग प्रकार के कोचिस से लैस है। इसमें ए.सी. चेयर कार, सामान्य सेवा कोच, प्रथम एस.सी. चेयर कार वाले कोच शामिल हैं। इसमें मिनी पैंटरी भी शामिल है। इन कोचिस में मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।