Edited By Kuldeep, Updated: 22 Apr, 2025 10:22 PM

पालमपुर के ऊपरी वन क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। यह सब जख्णी माता मंदिर से ऊपर गलू के जंगल में पड़ा पाया गया।
पालमपुर (भृगु): पालमपुर के ऊपरी वन क्षेत्र में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। यह सब जख्णी माता मंदिर से ऊपर गलू के जंगल में पड़ा पाया गया। महिला प्रवासी है तथा 10 अप्रैल से लापता थी। इसकी सूचना पति द्वारा भवारना पुलिस थाना के अंतर्गत दी गई थी। महिला की पहचान पिंकी देवी पत्नी दिनेश कुमार के रूप में हुई है। यह महिला पिछले कुछ समय से भवारना पुलिस थाना के अंतर्गत दैहण में रह रही थी। मंगलवार बाद दोपहर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अत्यंत दुर्गम सुरड़ के वन क्षेत्र में एक महिला का शव पड़ा हुआ है।
ऐसे में पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जांच के दौरान पाया गया कि महिला के सिर पर चोट लगी है तथा उसके शव से दुर्गंध आ रही थी। ऐसे में शिनाख्त करने पर पाया गया कि महिला झारखंड की रहने वाली थी तथा 10 अप्रैल को वह मारंडा में सामान लेने के लिए घर से रवाना हुई थी परंतु तब से लापता थी। शव के समीप पुलिस को एक लोहे की रॉड जिसे डाई भी कहा जाता है, बरामद हुई है।
उक्त रॉड आमतौर पर सरिया के काम करने वाले कारीगरों द्वारा सरिया को मोड़ने आदि के लिए प्रयोग में लाई जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी का प्रहार कर महिला की कथित हत्या की गई है। यद्यपि अभी तक पुलिस ने हत्या की पुष्टि नहीं की है। महिला के पति को भी पुलिस ने घटना स्थल पर बुलाया पंचायत तथा उसने मृतका की पहचान की है।
फोरैंसिक विशेषज्ञ ने की समीक्षा
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरैंसिक विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है तथा साक्ष्य एकत्रित किए। कांगड़ा जनपद पुलिस प्रमुख ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सारी स्थिति की समीक्षा की है।
दुर्गम क्षेत्र में कैसे पहुंची महिला
उक्त क्षेत्र अत्यंत दुर्गम है तथा पूरी तरह से वन क्षेत्र है। ऐसे में वहां आम आदमी का आना-जाना नहीं होता है, न ही उस क्षेत्र में कोई आबादी है। ऐसे में प्रवासी महिला उस क्षेत्र में कैसे पहुंची, यह भी अपने आप में पहेली है। महिला द्वारा पहने गईं चप्पल भी आगे-पीछे पड़ी हुई थीं।
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फोरैंसिक विशेषज्ञों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सारी स्थिति की समीक्षा की है। मृतक महिला के पति के बयान दर्ज किया जा रहे हैं, इसी के अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा।