Edited By Kuldeep, Updated: 31 Jul, 2024 04:46 PM
कृषि विश्वविद्यालय में निरंतर दूसरी बार कुलपति पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। प्रसार शिक्षा निदेशालय में निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डॉक्टर नवीन कुमार को कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल ने कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार...
पालमपुर: कृषि विश्वविद्यालय में निरंतर दूसरी बार कुलपति पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। प्रसार शिक्षा निदेशालय में निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डॉक्टर नवीन कुमार को कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल ने कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले डॉक्टर दिनेश कुमार वत्स कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। डॉ दिनेश कुमार वत्स 31 जुलाई को अपने नियमित सेवा काल पूरा करने के पश्चात सेवानिवृत हो गए। पंजाब केसरी ने 22 जुलाई के अंक में क्या निरंतर दूसरी बार होगी कृषि विश्वविद्यालय में कार्यकारी कुलपति की तैनाती समाचार के माध्यम से पहले ही नियमित कुलपति की तैनाती न हो पाने बड़े समाचार प्रकाशित किया था। विश्वविद्यालय के 13वें नियमित कुलपति के तीन वर्ष का कार्यकाल 21 अगस्त 2023 को समाप्त होने के पश्चात प्रोफेसर दिनेश कुमार वत्स ने 22 अगस्त 2023 को कार्यकारी कुलपति का पदभार ग्रहण किया था।
ऐसे में प्रोफैसर दिनेश कुमार वत्स के नियमित सेवाकाल से सेवानिवृत्ति के पश्चात अब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार डॉक्टर नवीन कुमार संभालेंगे। कृषि विश्वविद्यालय के इतिहास में इससे पहले पांचवें नियमित कुलपति की तैनाती के कार्यकाल के दौरान दो बार प्रशासनिक अधिकारियों को निरंतर कार्यकारी कुलपति का कार्यभार सौंपा गया था। पांच में नियमित कुलपति के कार्यकाल के लगभग 10 महीने पक्ष टी 9 जनवरी, 1999 से 2 फरवरी, 1999 तक प्रशासनिक अधिकारी योगेश खन्ना तथा 3 फरवरी, 1999 से 7 जनवरी, 2000 तक प्रशासनिक अधिकारी देव स्वरूप को कार्यकारी कुलपति का कार्यभार सौंपा गया था यद्यपि 8 जनवरी, 2000 को पुनः पांचवें नियमित कुलपति को शेष अवधि का कार्यकाल सौंप दिया गया था।
11 महीने 9 दिन तक कार्यभार संभाला
विश्वविद्यालय में पहले भी 10 बार कार्यकारी कुलपति की तैनाती हो चुकी है। इनमें से चार बार प्रशासनिक अधिकारियों तथा 6 बार विश्वविद्यालय में तैनात वरिष्ठतम अधिकारी को यह दायित्व सौंपा गया है। डॉ. दिनेश कुमार वत्स ने कार्यकारी कुलपति के रूप में 11 महीने 9 दिन तक कार्यभार संभाला जो कृषि विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे अधिक समय है। इससे पहले कार्यवाहक कुलपति के रूप में प्रशासनिक अधिकारी देव स्वरूप 11 महीने 4 दिन तक कार्यकारी कुलपति का कार्यभार संभाल चुके हैं, वहीं डॉक्टर दिनेश कुमार वत्स के पश्चात डॉ. नवीन कुमार को अतिरिक्त कार्यभारों पर जाने से अभी कृषि विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति का क्रम जारी रह सकता है। नियमित कुलपति की तैनाती को लेकर अभी प्रक्रिया आरंभ नहीं हो पाई है।