Edited By Vijay, Updated: 07 Oct, 2025 04:27 PM

कांग्रेस सरकार तानाशाही और निकम्मेपन का शासन चलाने पर उतर आई है और मुख्यमंत्री सुक्खू को भी एफआईआर दर्ज करवाने की सनक हो गई है। अब ताे मुख्यमंत्री छुटभैया नेताओं के चंगुल में फंसकर काम कर रहे हैं।
मंडी (रजनीश): कांग्रेस सरकार तानाशाही और निकम्मेपन का शासन चलाने पर उतर आई है और मुख्यमंत्री सुक्खू को भी एफआईआर दर्ज करवाने की सनक हो गई है। अब ताे मुख्यमंत्री छुटभैया नेताओं के चंगुल में फंसकर काम कर रहे हैं। ये आरोप मंगलवार को मंडी में प्रैस वार्ता में लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी के खिलाफ जहां से भी कोई आवाज उठती है तो सीधे मुकद्दमा कर दो, जेल में भेज दो, परिवार का बिजनैस तबाह कर दो और परिजनों को परेशान करो, यही नीति सरकार चला रही है। जयराम ने हाल ही की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने बच्चियों पर भी एफआईआर दर्ज करवा दी। इसका कारण केवल इतना था कि उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम में खाना न मिलने की शिकायत की थी।
हमेशा बुरा होता है तानाशाहों का अंत
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि वे चाहे जितनी तानाशाही कर लें, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि तानाशाहों का अंत हमेशा बुरा होता है और उनकी हर कारगुजारी का पूरा हिसाब रखा जाएगा। जयराम ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि वे किसी की नियुक्ति अपने हिसाब से कर सकें। उनकी इस कार्यवाहक सरकार का विरोध उनके अपने मंत्री भी दबे मन से कर रहे हैं।
सरकार के टूल बनकर काम कर रहे अधिकारी
जयराम ठाकुर ने उन सरकारी अधिकारियों को भी सचेत किया जो सरकार के टूल बनकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के हर फैसले की समीक्षा कभी भी हो सकती है और तब कोई आपके काम नहीं आएगा। उन्होंने आग्रह किया कि अधिकारी अपनी सामर्थ्य और विवेक का उपयोग प्रदेश के भले के लिए करें और ऐसा कोई काम न करें जिससे बाद में उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़े।
आपदा को बनाया जा रहा लूट का अवसर
जयराम ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार और उसके लोग आपदा को लूट का अवसर बना रहे हैं। स्थिति यह हो गई है सड़कों पर मलबा पड़े होने के बावजूद उसे उठाए बिना ही बिल पास किए जा रहे हैं और सत्ता संरक्षित नेता पैसा अपनी जेब में डाल रहे हैं।